देहरादून

लौह पुरुष सरदार पटेल जयंती पर 31 अक्टूबर से 15 नवम्बर तक होंगे भव्य आयोजन

रुद्रप्रयाग, 24 अक्टूबर। जनपद में इस वर्ष भारत सरकार के निर्देशों के क्रम में लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती भव्य रूप से मनाई जाएगी। इस अवसर पर 31 अक्टूबर से 15 नवम्बर तक जनपदभर में विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इस संबंध में जिलाधिकारी प्रतीक जैन के निर्देश पर मुख्य विकास अधिकारी राजेंद्र सिंह रावत की अध्यक्षता में विभिन्न विभागों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि कार्यक्रमों में जनभागीदारी सुनिश्चित की जाए तथा जिले के तीनों विकास खंडों, नगर पालिका, नगर पंचायतो एवं ग्राम पंचायतों में विभिन्न सांस्कृतिक, सामाजिक और जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएं। उन्होंने बताया कि इस दौरान विद्यालयों के छात्र-छात्राओं, आम जनमानस,विभिन्न सामाजिक संघठनों सहित जनप्रतिनिधियों की सहभागिता सुनिश्चित की जाएगी, साथ ही स्वयं सहायता समूहों के स्टॉल भी लगाए जाएंगे ताकि उन्हें अपने उत्पादों के विपणन का अवसर मिल सके। इसके अतिरिक्त स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी सीएचसी में स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि सरदार पटेल के एकता, समरसता और राष्ट्र निर्माण के संदेश को जन-जन तक पहुँचाने के लिए सभी विभाग सामूहिक रूप से कार्य करें, ताकि यह पर्व जिलेभर में “एकता का महोत्सव” बन सके। इस दौरान बैठक में अपर जिलाधिकारी श्याम सिंह राणा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राम प्रकाश, जिला युवा कल्याण अधिकारी वरद जोशी, मुख्य शिक्षा अधिकारी प्रमेंद्र बिष्ट, डिप्टी डायरेक्टर माई भारत राहुल डबराल, ईओ नगर पालिका हरेंद्र सिंह चौहान सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button