राज्यपाल गुरमीत सिंह ने बदरी केदार पहुंचकर की विश्व कल्याण की कामना
बदरीनाथ/ केदारनाथ । उत्तराखण्ड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (से.नि.) गुरमीत सिंह ने बदरी केदार पहुंचकर भगवान श्री बद्री विशाल एवं केदार बाबा की विशेष पूजा अर्चना की। राज्यपाल ने भगवान बद्री विशाल व केदार बाबा से प्रदेश, देश के साथ ही विश्व कल्याण की कामना की। भगवान बद्री विशाल के दर्शन के उपरांत बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के सीईओ विजय प्रसाद थपलियाल ने राज्यपाल को भगवान बद्री विशाल का निर्माल्य तुलसी चंदन महाप्रसाद के साथ अंगवस्त्र भेंट किया। जबकि केदारनाथ में मंदिर के मुख्य पुजारी शिव शंकर लिंग एवं तीर्थ पुरोहित समाज ने राज्यपाल की पूजा अर्चना संपन्न करवा कर भगवान केदार बाबा का प्रसाद भेंट किया।
बद्रीनाथ धाम में इस दौरान उन्होंने माणा गांव की स्थानीय महिलाओं से भी मुलाकात कर उनका अभिवादन किया। उन्होंने केदारनाथ वह बदरीनाथ धाम में मास्टर प्लान के तहत हो रहे कार्यों को लेकर खुशी व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्यों से केदारनाथ एवं बदरीनाथ धाम का दिव्य और भव्य स्वरुप समाने आने लगा है। उन्होंने मास्टर प्लान के कार्यों और बदरीनाथ यात्रा के सुचारु संचालन के लिए मंदिर समिति के साथ ही स्थानीय लोगों को आभार व्यक्त किया।
बीकेटीसी कार्यालय में उन्होंने जिलाधिकारी संदीप तिवारी से यात्रा व्यवस्थाओं के साथ मास्टर प्लॉन के कार्यों की जानकारी लेते हुए यात्री सुविधाओं के विकास के लिए सरकार की ओर से संचालित कार्यों को गुणवत्ता के साथ समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने राज्यपाल को जानकारी देते हुए बताया कि यात्रा के अंतिम चरण में श्रद्धाओं की संख्या बढ़ रही है। जिसे देखते हुए दर्शनों के साथ ही सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए है। बदरीनाथ मास्टर प्लान की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि धाम में प्राथमिकता के आधार पर चिकित्सालय भवन, टूरिस्ट मैनेजमेंट सेंटर, सिविक एमनिटी सेंटर और रिवर फ्रंट के कार्य तेजी से किए जा रहे हैं। साथ ही कहा कि माणा गांव को वाइब्रेंट विलेज के रुप में चयनित किया गया है। जिसके तहत सीमांत गांव को केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं से संतृप्त करने का कार्य किया जा रहा है। बदरीनाथ यात्र मार्ग की जानकारी देते हुए बताया कि यात्रा मार्ग पर कमेड़ा, चटवापीपल और पगलनाला पर हो रही परेशानियों के स्थाई समाधान के लिये योजनाओं को लेकर कार्य किया जा रहा है। इस दौरान जिलाधिकारी संदीप तिवारी, पुलिस अधीक्षक सर्वेश पंवार, बीकेटीसी के सीईओ विजय प्रसाद थपलियाल, उपाध्यक्ष किशोर पंवार, एसडीएम चमोली आरके पांडे, एसडीएम ज्योतिर्मठ चन्द्रशेखर वशिष्ठ, पर्यटन अधिकारी बृजेंद्र पांडे, सहित यात्रा संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
केदारनाथ पहुंचने पर रुद्रप्रयाग के जिलाधिकारी सौरभ गहरवार, पुलिस के अधिकारी, वरिष्ठ तीर्थ पुरोहित उमेश चंद्र पोस्ती,लक्ष्मी नारायण जुगरान, विनोद शुक्ला, राजकुमार तिवारी आदि ने राज्यपाल का स्वागत अभिनंदन किया।