हिस्ट्रीशीटर के घर पर फायरिंग करने वाला गैंगस्टर का साथी गिरफ्तार
हरिद्वार। हिस्ट्रीशीटर के घर पर कई लोगों के साथ मिलकर फायंरिग करने वाले गैंगस्टर के एक साथी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जिसके पास से तमंचा, कारतूस व घटना में प्रयुक्त कार बरामद की गयी है। गिरफ्तार आरोपी ने यह वारदात अपने दोस्त की हत्या का बदला लेने को अंजाम दिया था।
जानकारी के अनुसार बीती 6 अक्टूबर को हूकम सिंह पुत्र मंगन सिंह निवासी रुहालकी दयालपुर द्वारा थाना भगवानपुर में तहरीर देकर बताया गया कि शाम चांर बजे दीपक सैनी निवासी प्रेमराजपुर, वंश धीमान निवासी रुडकी, वीशू चौहान निवासी बहादराबाद, अभिषेक (टोनी) निवासी खानपुर, गौरव पण्डित निवासी राजेन्द्र नगर रुडकी व काका निवासी खानपुर ने अपने अन्य साथियों के साथ हथियारो से लैस होकर उनके घर पर फायरिंग की जिसमें उनके दोनो पैरो पर गोली लगी व आरोपियों द्वारा उनको व उनके परिजनों को जान से मारने की धमकी दी गयी है। मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गयी। आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस टीम द्वारा अथक प्रयासों के बाद बीती शाम घटना में शामिल पीयूष बालियान उर्फ पीयूष जाट पुत्र रणधीर सिहं निवासी ग्राम मौहम्मदपुर माडन थाना भौरकला जनपद मु.नगर को क्रेटा कार के साथ ट्रांसपोर्ट नगर देहरादून से गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में आरोपी पीयूष बालियान ने बताया कि पूर्व मे मेरा दोस्त बाबू उर्फ कुणाल फौजी की शशांक व रोहित राणा द्वारा हत्या की गयी थी। जिसके बाद मेरी दोस्ती दीपक सैनी से हो गयी व मै उनके साथ मिलकर अपने दोस्त का बदला लेने के लिए व शशांक को मारने के लिए दीपक सैनी का साथ रहने लगा। घटना वाले दिन मुझे दीपक सैनी ने बताया कि शशांक घर पर ही है। जिस कारण यश ठाकुर मैं व दीपक सैनी शशांक को मारने के लिए अपने अपने तमंचे लेकर मेरी कार से रूड़की पहुचे व जहंा अन्य लड़को को भी सूचना दी। जिस पर मौके पर अन्य लोग पहुंच गये। जिसके बाद हमारे द्वारा शशांक के घर पर जाकर फायरिंग की गयी मेरे द्वारा घटना के दिन जिस तंमचे से फायरिंग की गयी है वह तमंचा व कारतूस मेरी कार में रखा हुआ है। जिस पर पुलिस ने उसे बरामद कर लिया है।