जवानों के लिये श्री बद्रीनाथ में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित
चमोली। चारधाम यात्रा में नियुक्त जवानों के लिये श्री बद्रीनाथ में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित कर स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।
पुलिस मुख्यालय देहरादून द्वारा चारधाम यात्रा ड्यूटी में नियुक्त समस्त पुलिसकर्मियों का रुटीन स्वास्थ्य प्रशिक्षण हेतु निर्देशित किया गया है। पुलिस अधीक्षक चमोली के आदेश पर आज श्री बद्रीनाथ धाम में नियुक्त समस्त पुलिस बल, एसडीआरएफ, पीएसी, होमगार्ड, पीआरडी का स्वामी विवेकानन्द अस्पताल में डॉ मुकेश उनियाल, जनरल फिजिशियन कर्नल डॉ राजन गुप्ता व डॉ शैलेन्द्र द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। चिकित्सा शिविर में चिकित्सों द्वारा जवानों के ब्लड प्रेशर, शुगर, थायराइड, हिमोग्लोबिन की जांच करते हुए स्वास्थ्य परीक्षण कर स्वास्थ्य सम्बन्धी समस्याओं के बारे में उचित परामर्श/सुझाव दिये गये और किसी भी प्रकार की स्वास्थ्य सम्बन्धी समस्या होने पर समय से जांच कराने हेतु बताया गया।