देहरादून

हरिद्वार में तराई की सबसे लंबी सुरंग बनाने की कवायद

देहरादून। उत्तराखंड में एक और टनल बनाने का प्रस्ताव केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को भेजा गया है. यह टनल हरिद्वार में बनाने की कवायद की जा रही है। हरिद्वार में मनसा देवी पर्वत के नीचे से सड़क के दबाव को कम करने के लिए एक सुरंग बनाने का प्रस्ताव सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी को हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने दिया है। इस टनल के माध्यम से शहर की भीड़ को रायवाला मोतीचूर तक भेजा जा सकेगा। हरिद्वार में लगातार भीड़ का दबाव बढ़ता जा रहा है। शहर में लोगों की संख्या लगातार बढ़ रही है। ऐसे में रोजाना नेशनल हाईवे के साथ शहर की सड़कों पर भी लंबा जाम लगता है।इसी जाम से आम जनता को निजात दिलाने और शहर में गाड़ियों का दबाव कम करने को लेकर सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने नितिन गडकरी से हरिद्वार में करीब 10 किलोमीटर लंबी सड़क सुरंग बनाने को लेकर बातचीत की है। हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत का कहना हैं की इस सुरंग के बनने से शहर के लोगों को काफी फायदा होगा और देहरादून जाने वाले लोगों को भी भीड़ से अलग निकाला जा सकेगा। अभी इस दिशा में बहुत काम होना बाकी है। अभी यह बातचीत शुरुआती दौर की है। जैसे ही केंद्र सरकार से इस प्रोजेक्ट के लिए हरी झंडी मिलती है, वैसे ही सभी पहलुओं पर काम किया जाएगा। जिसके तहत भू सर्वे से लेकर डीपीआर तैयार किया जाएगा। साथ ही टनल को किस दिशा से निकाला जा सकता है, उसका भी अध्ययन किया जाएगा। टनल का रूट टीबीडी फाटक या भेल से होते हुए मनसा देवी के नीचे से मोतीचूर तक पहुंचाने का है। अभी इस पूरे क्षेत्र में भूस्खलन की घटनाएं भी काफी होती हैं। इसी पहाड़ के नीचे से गुजरने वाली रेल लाइन की सुरंग भी भूस्खलन की वजह से कई बार प्रभावित होती है। इस सुरंग को बनाने का विचार इसलिए भी आ रहा है, क्योंकि हरिद्वार से मोतीचूर तक जाने वाली हिल बाईपास रोड पूरी तरह से खराब हो गई है, किसी तरह की गाड़ियों का आवागमन सालों से इस पर नहीं हो रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button