मोबाइल चोरी की घटनाओं का दून पुलिस ने किया खुलासा
देहरादून, 09 जुलाई। मोबाइल चोरी की अलग-अलग घटनाओं का दून पुलिस ने खुलासा करते हुये घटनाओं को अंजाम देने वाले 01 शातिर चोर को गिरफ्तार कर लिया हैं। पुलिस ने अभियुक्त के कब्जे चोरी के 03 मोबाइल फोन वीवो व सैमसंग कम्पनी के बरामद किये।
कोतवाली पटेलनगर पर अलग-अलग तिथियो मे प्राप्त प्रार्थना पत्र, जिनमे वादी गणो द्वारा अपने कार्यालय व निरंजन पुर मण्डी से अपने मोबाइल फोन किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी होने के सम्बन्ध मे दाखिल किये गए, जिनके आधार पर कोतवाली पटेलनगर पर मुकदमा अपराध सख्या 297/2024 धारा 380 भादवि व मुकदमा अपराध सख्या 425/2024 धारा-305(ए) भारतीय न्याय संहिता बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया। घटनाओं के अनावरण के लिये एसएसपी देहरादून अजय सिंह द्वारा दिए गए निर्देशों पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली पटेलनगर द्वारा थाना स्तर पर पुलिस टीम गठित की गई। गठित पुलिस टीम द्वारा पीड़ित व्यक्तियों से पूछताछ कर घटना स्थल व आने-जाने वाले मार्गो पर लगे सीसीटीवी कैमरो को तस्दीक कर सन्दिग्ध व्यक्तियो के हुलिये की जानकारी की गई तथा सुरागरसी, पतारसी कर मुखबीर मामूर किये गये तथा आज मुखबीर की सूचना पर उक्त घटनाओ में शामिल अभियुक्त आशीष पुत्र साधू राम निवासी इटियोठोक, थाना इटियोठोक, जनपद गोण्डा, उत्तर प्रदेश, उम्र 22 वर्ष को सब्जी मण्डी के पीछे खाली ग्राउण्ड से चोरी के 03 मोबाइल फोन वीवो कम्पनी रंग काला, सैमसंग कम्पनी रंग काला, सैमसंग कम्पनी काले रंग सहित गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त से पूछताछ में उसके द्वारा विगत 25 अप्रैल को जीएमएस रोड व 07 जुलाई 2024 को सब्जी मण्डी निरंजनपुर से उक्त मोबाइल फोनो को चोरी करना स्वीकार किया गया।