दून पुलिस : आमजन की सुरक्षा सर्वोच्च प्रार्थमिकता

देहरादून 08 दिसम्बर। एसएसपी देहरादून अजय सिंह के निर्देशों पर पूरे जनपद में दून पुलिस द्वारा लगातार चलाया आकस्मिक चेकिंग अभियान जा रहा हैं। पुलिस की अलग-अलग टीमो द्वारा नगर व देहात क्षेत्र में सभी सीमावर्ती चैक पोस्टों, आन्तरिक मार्गों पर आने जाने वाले निजी, सार्वजनिक वाहनों की आकस्मिक चैकिंग की जा रहीं हैं। संदिग्धों की तलाश के लिये रेलवे स्टेशन, बस स्टेशनों, मॉल, शॉपिंग काम्प्लेक्स व भीड़भाड़ वाले स्थानों पर डॉग स्क्वाड व बीडीएस टीम के साथ सघन चैकिंग अभियान चलाया गया। चेकिंग के दौरान लगभग 05 हज़ार वाहनो तथा साढ़े सात हजार से अधिक व्यक्तियों को पुलिस द्वारा चैक किया गया। सभी पुलिस क्षेत्राधिकारियों द्वारा स्वयं क्षेत्र में मौजूद रहकर पुलिस चेकिंग का जायजा लिया। चैकिंग के दौरान संदिग्ध रूप से घूम रहे व्यक्तियों से पूछताछ कर सत्यापन संबंधित जानकारी प्राप्त की गई। संदिग्धों की तलाश के लिये एसएसपी देहरादून अजय सिंह द्वारा समय-समय पर अलग-अलग स्थानों पर वृह्द स्तर पर आकस्मिक चेकिंग के निर्देश दिए हैं।
आम जन की सुरक्षा सुनिश्चित करने तथा संदिग्धों की तलाश हेतु एसएसपी देहरादून अजय सिंह द्वारा सभी अधीनस्थों को अपने-अपने थाना क्षेत्रों संदिग्ध वाहनो/व्यक्तियों की तलाश हेतु नियमित चेकिंग के अतिरिक्त समय- समय पर अलग- अलग स्थानों पर वृहद स्तर पर आकस्मिक चैकिंग अभियान चलाये जाने हेतु निर्देशित किया गया है, जिसके अनुपालन में आज जनपद के नगर तथा देहात के सभी थाना क्षेत्रों में सम्बन्धित पुलिस क्षेत्राधिकारियों के नेतृत्व में पुलिस की अलग-अलग टीमो द्वारा सभी सीमावर्ती चैक पोस्टों, आन्तरिक मार्गाे पर संदिग्ध वाहनों, व्यक्तियों की सघन चेकिंग की गई, इसके अतिरिक्त सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस टीमों द्वारा रेलवे स्टेशन, बस स्टेशनों, मॉल व भीड़ भाड़ वाले स्थानों पर भी आकस्मिक रूप से चेकिंग अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान पुलिस, डॉग स्क्वाड तथा बम डिस्पोजल टीम द्वारा रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन में यात्रियों/ वाहनों की सघन चेकिंग की गई, साथ ही भीड़ भाड़ वाले स्थानों, मॉल, शॉपिंग काम्प्लेक्स आदि स्थानों व उनके पार्किंग एरिया व आस पास के स्थानों में चेकिंग कर संदिग्ध रूप से घूम रहे व्यक्तियों से पूछताछ कर उनके सत्यापन की कार्रवाई की गई। इस दौरान पुलिस टीमों द्वारा लगभग 4902 वाहनों की सघन चैकिंग करते हुए 7797 व्यक्तियों से पूछताछ कर सत्यापन सम्बन्धित आवश्यक जानकारियां प्राप्त की गई। साथ ही यातायात नियमो का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध पुलिस द्वारा आवश्यक वैधानिक कार्यवाही गयी। एसएसपी देहरादून के निर्देशों पर पुलिस द्वारा चलाया जा रहा सघन चैकिंग अभियान लगातार जारी है।




