देहरादून

कावड़ यात्रियों के लिये संकटमोचक बनी दून पुलिस

देहरादून,19 जुलाई। कावड़ यात्रियों को ले जा रहा ट्रक रानीपोखरी की तरफ काली माता मंदिर के पास अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया। ट्रक के अनियन्त्रित होकर सड़क किनारे पलटने की सूचना पर पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही की गई और दुर्घटना में घायल 11 कावड़ यात्रियों को पुलिस द्वारा तत्काल एम्बूलेन्स के माध्यम से अस्पताल पहुँचा गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज प्रातः कांवड यात्रियों को ले जा रहा एक ट्रक, जो रानी पोखरी से ऋषिकेश की तरफ आ रहा था, नटराज चौक से लगभग 3-4 किलोमीटर पहले रानीपोखरी की तरफ काली माता मंदिर के पास अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलटने की सूचना कन्ट्रोल रूम के माध्यम से कोतवाली ऋषिकेश को प्राप्त हुयी। उक्त सूचना पर कोतवाली ऋषिकेश तथा थाना रानीपोखरी से पुलिस बल तत्काल मौके पर पहुंचा तथा मौके पर घायल कांवड यात्रियों को उपचार हेतु ऋषिकेश अस्पताल पहुँचाया गया। मौके पर जानकारी करने पर ज्ञात हुया कि ट्रक संख्या एचआर 69 ए-9323, जिसमें कुल 28 कावड़ यात्री सवार थे, रानीपोखरी से ऋषिकेश की ओर काली मन्दिर के पास अनियन्त्रित होकर सड़क किनारे पलट गया दुर्घटना में ट्रक सवार 11 कांवड़ियों को हल्की चोटें आयी है। शेष लोगों को मौके पर ही प्राथमिक उपचार दिया गया। किसी को कोई गंभीर चोट नहीं आई है। मौके पर यातायात सुचारू रूप से चल रहा है।
घायल व्यक्तियों का विवरणः-
1- सनी पुत्र ओमप्रकाश निवासी ग्राम – सीमन, जिला कैथल, हरियाणा
2- शेखर पुत्र श्री राजेंद्र निवासी ग्राम – सीमन, जिला कैथल, हरियाणा
3- प्रवीण पुत्र श्री सतपाल निवासी ग्राम – सीमन, जिला कैथल, हरियाणा
4- तरसेन पुत्र श्री रंजीत निवासी ग्राम – सीमन, जिला कैथल, हरियाणा
5- रवि पुत्र श्री गुरुविन्दर निवासी ग्राम – सीमन, जिला कैथल, हरियाणा
6- रोहित पुत्र श्री सुभाष निवासी ग्राम – सीमन, जिला कैथल, हरियाणा
7- वंश पुत्र श्री सिकंदर निवासी ग्राम – सीमन, जिला कैथल, हरियाणा
8-विक्रम पुत्र श्री जसपाल निवासी ग्राम – सीमन, जिला कैथल, हरियाणा
9-सावन पुत्र श्री सुमेर चंद निवासी ग्राम – सीमन, जिला कैथल, हरियाणा
10- रजत पुत्र श्री भगवान दास निवासी ग्राम – सीमन, जिला कैथल, हरियाणा
11- नितिन निवासी ग्राम – सीमन, जिला कैथल, हरियाणा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button