बागेश्वर
जिला गंगा समिति की बैठक आयोजित

बागेश्वर। जिलाधिकारी आशीष भटगांई की अध्यक्षता में जिला गंगा समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर नमामि गंगे कार्यक्रम के अंतर्गत स्वच्छता, जनजागरूकता एवं वृक्षारोपण जैसी गतिविधियों के आयोजन पर चर्चा हुई।
जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को चरणबद्ध कार्ययोजना बनाने, सीवरेज व जैव अपशिष्ट निस्तारण पर प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करने व नदियों में प्रदूषण रोकने के निर्देश दिए। किसानों को जैविक खेती के लिए प्रेरित करने पर भी जोर दिया गया।