धापा के होनहारों को किया सम्मानित
मुनस्यारी। सामुदायिक पुस्तकालय द्वारा गुरुवार को राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय तथा राजकीय प्राथमिक विद्यालय धापा में आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में अपनी कक्षाओं में टॉपर्स आने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अभिभावकों एवं छात्रों के साथ बैठक कर चाकलेट बैठक की अवधारणा को सफल बनाने की अपील की गई। ग्राम पंचायत धापा आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में कक्षा 6 की कुमारी रिया ढोक्टी, कक्षा 7 के लवराज सिंह, कक्षा 8 की जानकी दानू, कक्षा 1 के दक्ष दानू, कक्षा 2 की कुमारी दिव्यांशी , कक्षा 3 के रितिक, कक्षा 4 की शिवांगी धपवाल, कक्षा 5 की जिया वर्मा को टॉपर आने पर जिला पंचायत सदस्य पुरस्कार 2023 के रूप में प्रशिक्षित पत्र तथा डिक्शनरी देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य जगत मर्तोलिया द्वारा बीते 1 वर्ष पूर्ण किए गए चाकलेट मीटिंग की सार्थक परिणाम की समीक्षा की। उन्होंने बताया कि विद्यालय में 50 प्रतिशत बच्चों ने गर्म बोतल खरीद ली है। विद्यार्थी स्वास्थ्य के साथ-साथ शिक्षा पर टाइम टेबल बनाकर ध्यान दे रहे है। अभिभावक के साथ बैठक कर बच्चों को फास्ट फूड से दूर रखने की सलाह दी गई। बच्चों के टाइम टेबल बनाने तथा खानपान में सावधानी बरतने सहित विभिन्न मुद्दों पर बातचीत की गई। विद्यालय के प्रधानाध्यापक भगत सिंह पछाई तथा श्रीमती मीना निर्खुपा द्वारा विद्यालय में किया जा रहे विशेष कार्यों का प्रकाश डाला गया। उन्होंने कहा कि विद्यालय में विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से बच्चों के विकास के लिए कार्य किया जा रहा है। इस अवसर पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि मनोहर सिंह रिलकोटिया , महिला मंगल दल के अध्यक्ष अंजू धपवाल, एसएमसी की अध्यक्ष जयंती धपवाल, शिक्षक रंजीत बृजवाल, कुंदन राम, सहित अभिभावक उपस्थित हुए। विद्यार्थियों के द्वारा अपनी सफलता की कहानी को सबके सम्मुख प्रस्तुत किया गया।