श्रद्धालुओं ने जताया चमोली पुलिस का आभार
चमोली। खोया पर्स व फोन वापस पाकर श्रद्धालुओं ने चमोली पुलिस का आभार जताया। प्राप्त जानकारी के अनुसार गौचर बैरियर पर ड्यूटी में नियुक्त आरक्षी संतोष को सड़क पर एक पर्स मिला। पुलिस कर्मी द्वारा पर्स को खोलकर चेक किया गया तो उसमें 1700 रुपये की नकदी व कुछ अन्य जरूरी कागजात थे। पुलिस कर्मी द्वारा पर्स स्वामी की काफी ढूँढखोज की गयी तो उक्त पर्स श्री श्यामल दास पुत्र श्री निताई दास निवासी बांकूड़ा पश्चिम बंगाल का होना पाया गया। जिसे पुलिस कर्मी द्वारा नकदी के साथ सकुशल श्री श्यामल दास के सुपुर्द किया गया।
वहीं दूसरी तरफ आरक्षी विकास सिंह को तप्तकुंड परिसर श्री बद्रीनाथ धाम में एक मोबाइल फोन पड़ा हुआ मिला। आरक्षी विकास द्वारा मोबाइल फोन स्वामी की ढूँढखोज करते हुए स्थानीय दुकानदारों व आस-पास के श्रद्धालुओं से जानकारी ली गयी तो काफी ढूँढखोज और प्रयासों के पश्चात उक्त फोन श्रद्धालु श्री जगदीश कुमार सोनी निवासी राजस्थान का होना पाया गया। जिसे सकुशल फोन स्वामी के सुपुर्द किया गया।