स्कूल वैन चालकों का पुलिस वेरीफिकेशन करने की मांग
देहरादून। उत्तराखंड स्कूल वैन एसोसिएशन के अध्यक्ष सचिन गुप्ता ने देहरादून के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह को पत्र भेजकर आये दिन नाबालिक बच्चियों के साथ छेड़खानी की बड़ती घटनाओं के निमित अपनी चिन्ता व्यक्त की व स्कूल वैन संचालित करने वाले समस्त वाहन चालकों का वेरिफिकेशन कराने की मांग की। उत्तराखण्ड स्कूल वैन एसोसिएशन संगठन ने पहल करते हुए एसएसपी से सयं आग्रह किया कि देहरादून शहर मे चल रही स्कूली वाहन जो बच्चो को लाने-जाने का कार्य करती है, इनमे बहुत से वाहन चालक बाहरी राज्यों से आकार इस कार्य को कर रहे है. इस लिये सभी स्कूल वैन चालको का पुलिस प्रशासन द्वार वेरिफिकेशन करना आवश्यक हैI संगठन अध्यक्ष सचिन गुप्ता ने एसएसपी देहरादून से नाबालिक बच्चियों की सुरक्षा के निमित अपनी जिम्मेदारी समझते हुए सभी स्कूल वैन चालकों का पुलिस वेरीफिकेशन करने की मांग कीI