साइबर सुरक्षा अभियान : जागरूकता शिविर का आयोजन
देहरादून। उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल के निर्देशानुसार एवं अध्यक्ष/जनपद न्यायाधीश प्रेम सिंह खिमाल के मार्गदर्शन में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, देहरादून श्रीमती सीमा डूंगराकोटी द्वारा साइबर सुरक्षा अभियान के तीसरे दिन आज गांधी पार्क देहरादून में जागरूकता शिविर एवं नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया जिसमें मुख्यतः बुरांश संस्था द्वारा ऑनलाइन ठगी एवं साइबर अपराध के शिकार होने से बचने के लिए उपस्थित आम जनमानस को नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जागरूक किया गया इसके उपरांत शिविर में उपस्थित साइबर सेल देहरादून के उप निरीक्षक रविंद्र सिंह नेगी द्वारा उपस्थित लोगों को साइबर सुरक्षा विषय पर विस्तार रूप से जानकारी दी गई। जिसमें किसी भी लिंक के माध्यम से कोई ऐप अपने मोबाइल पर डाउनलोड ना करें, किसी भी बैंक या कंपनी की वेबसाइट पर जाने से पहले वेबसाइट को अच्छे से जांच लें, क्यूं आर कोड से भुगतान करते समय सतर्क रहें, सार्वजनिक स्थान पर मोबाइल चार्जिंग पॉइंट के माध्यम से आपकी निजी जानकारी चोरी हो सकती है इसलिए सार्वजनिक स्थानों पर मोबाइल चार्ज करने से सतर्क रहे, ऑनलाइन धोखाधड़ी होने पर अपना डेबिट कार्ड एवं क्रेडिट कार्ड ब्लॉक करवा दे एवं साइबर हेल्पलाइन 1930 पर पूरी जानकारी दें, डिजिटल अरेस्ट आदि विषय पर जानकारी दी गई। कार्यक्रम का संचालन अधिकार मित्र/प्राविधिक कार्यकर्ता श्री उमेश्वर रावत द्वारा किया गया कार्यक्रम के अंत में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से प्रदान दी जाने वाली नि:शुल्क सेवा की जानकारी दी गई एवं नालसा टोल फ्री नंबर 15100 आदि पर विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई।