ऐच्छिक ब्यूरो की काउंसलिंग ने 2 परिवारों में बसायी खुशियाँ

उत्तरकाशी। एसपी उत्तरकाशी,श्रीमती कमलेश उपाध्याय की अध्यक्षता मे पुलिस कार्यालय उत्तरकाशी मे ऐच्छिक ब्यूरो कमेटी द्वारा एक काउन्सलिंग सत्र का आयोजन किया गया जिसमें महिला काउंसलिंग सैल के पास पारिवारिक विवादों/कलह के कुल 4 मामलों मे कमेटी के सदस्यों द्वारा धैर्यपूर्वक काउंसलिंग कर इन परिवारों को समझाते हुये 2 परिवारों का समझौता करवाया गया तथा 2 को सोचने समझने हेतु अग्रिम तिथि दी गयी। काउंसलिंग के परिणामस्वरूप 2 दम्पति आपसी सहमति बनाकर खुशी-खुशी अपने घर लौट गये।
गलत फहमियां अक्सर परिवारों को तोड़ देती हैं, क्योंकि वे संवाद में रुकावट डालती हैं, शक पैदा करती हैं और रिश्तों में दूरी और कड़वाहट लाती हैं। खुलकर बात करके, एक-दूसरे के भाव-विचार/नजरिया समझकर, धैर्यशाली और क्षमाशील बनकर इन्हें सुलझाया जा सकता है। क्योंकि रिश्ते बनाना मुश्किल है, पर तोड़ना आसान है। कई बार गलतफहमियाँ, छोटी-छोटी बातों पर झगड़ा, परिवारों को तोड़ देती हैं। ऐसे मामलों को संवेदनशीलता से सुलझाने तथा टूटते हुए परिवारों को दोबारा जोड़ने के उद्देश्य से जनपद में पुलिस महिला काउंसलिंग सैल को प्राप्त पारिवारिक मामलो में काउन्सलिंग कर उनको समझाया जाता है ।
पारवारिक कलह से जुडे संवेदनशील मामलो को सुलझाने हेतु श्रीमान पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी महोदय की अध्यक्षता में गठित ऐच्छिक ब्यूरो कमेटी द्वारा समय-समय पर काउन्सलिंग सत्र का आयोजन कर टूटते हुए परिवारो को दोबारा जोडने हेतु उनको समझाया जाता है ।
काउंसलिंग सत्र में पुलिस उपाधीक्षक उत्तरकाशी श्री जनक सिंह पंवार, डॉ0 प्रिया त्यागी(मनोचिकित्सक जि0चि0 उत्तराकाशी), डॉ0 अनामिका क्षेत्री(प्रवक्ता, रा0उ0पी0जीकॉ0 उत्तरकाशी), श्रीमती राजकुमारी रमोला(अधिवक्ता) श्रीमती नीतू राज(प्रवक्ता, रा0उ0पी0जीकॉ0 उत्तरकाशी) एवं श्रीमती गीता(प्रभारी महिला काउंसलिग सैल) उपस्थित रहे।




