मजदूरों का सत्यापन न कराना ठेकेदारों को पड़ा भारी

पिथौरागढ़। मजदूरों का सत्यापन न कराना ठेकेदारों को भारी पड़ गया हैं, कोतवाली अस्कोट पुलिस ने दो ठेकेदारों के विरूद्ध 20 हजार के चालान जारी कर दिये हैं।
जनपद में अपराधों की रोकथाम के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक श्रीमती रेखा यादव के निर्देशन में सी.ओ. पिथौरागढ़ गोविन्द बल्लभ जोशी, सी.ओ. डीडीहाट कुवर सिंह रावत व सी.ओ. धारचुला संजय पाण्डे के पर्यवेक्षण में जनपद पुलिस द्वारा लगातार किरायेदार सत्यापन अभियान चलाया जा रहा है, चैकिंग के दौरान बिना सत्यापन पाये जाने पर सम्बन्धित मकान मालिक, ठेकेदार के विरूद्ध प्रभावी कार्रवाई की जा रही है। इस क्रम में थानाध्यक्ष अस्कोट सुरेश कम्बोज के नेतृत्व में पुलिस टीम ने थाना क्षेत्र में निर्माणाधीन कार्यस्थलों पर चैकिंग के दौरान मजदूरों को बिना सत्यापन के पाया गया, जिनके ठेकेदार व मजदूरों को पुलिस ने पूर्व में कई बार सत्यापन कराने हेतु हिदायत दी थी परन्तु उनके द्वारा सत्यापन नही कराया गया था। पुलिस ने सम्बन्धित ठेकेदार गौरव पिपलिया निवासी नाचनी पिथौरागढ़ तथा महेश पोखरिया निवासी डोकुना, अस्कोट के विरूद्ध धारा 52(3)/ 83 पुलिस अधिनियम के तहत 10-10 हजार रूपये के चालान जारी किये गये। चालानी रिपोर्ट न्यायालय प्रेषित की जा रही है। यह कार्रवाई क्षेत्र में सुरक्षा बनाए रखने और आपराधिक गतिविधियों पर रोक लगाने के उद्देश्य से की गई है।