देहरादून

कांग्रेस कमेटी ने किया भाजपा सरकार का पुतला दहन

देहरादून, 23 दिसम्बर। उत्तराखंड के बहुचर्चित अंकिता भंडारी हत्याकांड में लगातार हो रहे नए खुलासों के विरोध में आज महानगर कांग्रेस कमेटी देहरादून के अध्यक्ष डॉ. जसविंदर सिंह गोगी के नेतृत्व में कांग्रेस पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने भाजपा सरकार का पुतला दहन कर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। डॉ. गोगी ने कहा अंकिता भंडारी हत्याकांड केवल एक अपराध नहीं, बल्कि सत्ता के संरक्षण में सच को दबाने का उदाहरण है। भाजपा सरकार ने साक्ष्य मिटाने का काम किया है। कांग्रेस पार्टी पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए सड़क से सदन तक संघर्ष जारी रखेगी। भाजपा विधायक सुरेश राठौर की पत्नी उर्मिला सनावर द्वारा हत्याकांड में शामिल वीआईपी का नाम दुष्यन्त गौतम उर्फ गट्टू के रूप में उजागर किया जाना तथा भाजपा की पूर्व जिला पंचायत सदस्य आरती गौड द्वारा वनन्तरा रिसॉर्ट पर स्थानीय विधायक रेणु बिष्ट के इशारे पर बुलडोजर चलाकर साक्ष्य मिटाने के आरोप, यह साबित करते हैं कि अंकिता भंडारी हत्याकांड में भाजपा का राज्य और शीर्ष नेतृत्व पूरी तरह संलिप्त है।डॉ. गोगी ने कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री एवं प्रदेश प्रभारी का नाम सामने आने के बाद इस हत्याकांड में सैकड़ों सवाल खड़े हो गए हैं, जिनका उत्तर आज भी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और पुलिस महानिदेशक देने से बच रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री और पुलिस को भाजपा के प्रवक्ता या अपराधियों के संरक्षक के रूप में नहीं, बल्कि जनता के सेवक के रूप में जवाब देना चाहिए। इस मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्मानाजिस प्रकार भाजपा नेताओं के नाम इस जघन्य अपराध से जुड़ते जा रहे हैं, उससे सरकार की मंशा स्पष्ट हो गई है। यदि सरकार में नैतिकता शेष है तो उच्च स्तरीय, निष्पक्ष जांच कराकर दोषियों को कठोरतम सजा दिलाई जाए।” उन्होंने कहा कि राज्य की पुलिस वीआईपी के नाम का खुलासा करने में पूरी तरह विफल रही। पुलिस द्वारा मामले को उलझाने के लिए “वीआईपी रूम” की बात कही जाती रही, जबकि अब भाजपा नेताओं और उनके परिजनों के बयानों से स्पष्ट हो गया है कि अपराधियों को राजनीतिक संरक्षण दिया गया। इस मौके पर पर मुख्य रूप से प्रदेश उपाध्यक्ष पूरन सिंह रावत, सुनीता प्रकाश,जगदीश धीमन, प्रतिमा सिंह, उर्मिला ढौंढियाल, अर्जुन पासी, अभिषेक तिवारी,वीरेंद्र बिस्ट, सावित्री थापा, सुनील जैसवाल, राजकुमार जैसवाल,दिनेश कौशल, पूनम कंडारी, अनूप कपूर, वीरेंद्र पंवार, फारूक अहमद, शकील मंसूरी, दिग्विजय चौहान, राजेश पुंडीर, मनीष गर्ग, सूरज छेत्री,अमन,गुरनैन सिंह, संजय भारती, अंजू भारती,अशोक कुमार, विजेंद्र चौहान , नितेश राजोरिया,रामबाबू,हेमंत, सौरभ शर्मा, शिवांशु जायसवाल , प्रवीण भारद्वाज , दलबीर भरड़वाल,मंजू चौहान आदि मौजूद थे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button