अन्य ख़बरेंउत्तराखंड की ताज़ा खबरदेहरादूनराज्य

महंगी फल-सब्जी से आम जनता का हुआ बुरा हाल

देहरादून। आज मंडी समिति के पूर्व अध्यक्ष एवं आप नेता रविंद्र सिंह आनंद ने एक बयान जारी कर फल सब्जी के थोक एवं फुटकर व्यापारियों द्वारा की जा रही कालाबाजारी एवं मनमर्जी के विरुद्ध कड़ा रोष व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इन दोनों बरसात के चलते थोक एवं फुटकर व्यापारी मौके का फायदा उठाकर फल सब्जी को दुगने चोगने दामों पर बेच रहे हैं रविन्द्र ने कहा कि कई लोगों द्वारा उन्हें इस प्रकार की शिकायत और परेशानी को लोग फोन कर बयां कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मंडी समिति देहरादून का प्रशासन पूरी तरह से सुस्त हो चुका है उन्होंने कहा मंडी समिति की नाक के तले नवीन मंडी स्थल और मंडी समिति निरंजनपुर के आसपास थोक एवं फुटकर व्यापारी मनमर्जी के दामों पर फल सब्जी बेच रहे हैं जिससे आम जनता को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है इससे एक और जहां लोग फल-सब्जी खरीदने से कतरा रहे हैं वहीं दूसरी ओर किसानों को इसका प्रत्यक्ष रूप से नुकसान झेलना पड़ रहा है क्योंकि यदि लोग फल -सब्जी कम खरीदेंगे तो इसका प्रतिकूल प्रभाव किसने की आय पर पड़ेगा। उन्होंने मंडी समिति देहरादून को इस पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की।
उन्होंने अपने कार्यकाल का उदाहरण देते हुए बताया कि उनके कार्यकाल में निरंजनपुर मंडी में फुटकर फल-सब्जी के मेले प्रत्येक बुधवार को लगाकर आम जनता को राहत देने का कार्य किया गया इतना ही नहीं उनके द्वारा साधारण वितरण प्रणाली से संपर्क साध सस्ते आलू प्याज और दाल अनाज भी आम जनता के लिए माहिया कराई गई जिससे आम जनता में एक अच्छा संदेश गया और आम जनता को इससे काफी राहत भी मिली और तत्कालीन राज्य सरकार द्वारा इसी प्रकार के मेलों का अनुसरण करने हेतु उत्तराखंड की समस्त सब्जी मंडियो को निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि अगर मंडी समिति देहरादून बहुत कुछ नहीं कर सकती तो कम से कम आम जनता के लिए सस्ते फल और सब्जी मुहैया कराए उन्होंने कहा कि किसान और आम जनता के बीच सामंजस्य स्थापित करना भी मंडी समिति का दायित्व और कर्तव्य है।
उन्होंने कहा कि उन्होंने अपणू बाजार जहां किसानों द्वारा सीधा खेत से सब्जी लाकर बेची जाती थी इस कॉन्सेप्ट को भी मंडी समिति को समर्पित किया लेकिन दुख की बात है कि यह अब यह अपणू बाजार बंद पड़े हैं और उस पर फुटकर व्यापारियों का अवैध कब्जा है।
उन्होंने मंडी समिति प्रशासन को चेताते हुए कहा कि जल्द ही यदि इस प्रकार के थोक एवं फुटकर व्यापारियों पर कार्यवाही नहीं की गई तो मजबूरन उन्हें आंदोलन का सहारा लेना पड़ेगा।
उन्होंने कहा सहस्त्रधारा रोड, रायपुर, मोहकमपुर,धरमपुर जाखन आदि स्थानों पर फल सब्जी के दाम आसमान छू रहे हैं इस पर मंडी प्रशासन को संज्ञान लेना चाहिए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button