प्रधानमंत्री मोदी का देवभूमि उत्तराखंड आगमन पर सीएम ने किया स्वागत

देहरादून, 06 मार्च। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के देवभूमि उत्तराखंड आने पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, विधानसभा अध्यक्ष ऋतु भूषण खंडूरी और अन्य गणमान्य जनों ने जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत करते हुए उत्तराखंड राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि अपने ऊर्जावान नेतृत्व और अथक प्रयासों से देवभूमि उत्तराखंड के विकास को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने वाले, राष्ट्र उत्थान के महान साधक, विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का देवभूमि उत्तराखंड आगमन पर आज जौलीग्रांट एयरपोर्ट, देहरादून में स्वागत एवं अभिनंदन किया गया है।
उत्तराखंड राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि आज माँ गंगा के शीतकालीन निवास स्थल मुखवा (उत्तरकाशी) में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत व अभिनंदन किया गया। हर्षिल-मुखवा की पावन धरा पर प्रधानमंत्री का आगमन ऐतिहासिक क्षण है। मुखीमठ (मुखवा) को वैश्विक पर्यटन मानचित्र पर स्थापित करने और प्रदेश की सांस्कृतिक व धार्मिक विरासत को सशक्त बनाने की दिशा में प्रधानमंत्री की यह यात्रा अत्यंत महत्वपूर्ण है। मुखवा में इस ऐतिहासिक पल का साक्षी बनने पर हम सभी गौरवान्वित हैं। समस्त प्रदेशवासियों की ओर से प्रधानमंत्री का देवभूमि उत्तराखण्ड की शीतकालीन यात्रा में हार्दिक स्वागत और अभिनंदन।
उत्तराखंड राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का देवभूमि उत्तराखंड आगमन पर आज जौलीग्रांट एयरपोर्ट, देहरादून में स्वागत एवं अभिनंदन किया। उनका नेतृत्व प्रदेश के समग्र विकास और आध्यात्मिक धरोहर को सशक्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।
प्रधानमंत्री की यह यात्रा मुखीमठ (मुखवा) को वैश्विक पर्यटन मानचित्र पर स्थापित करने और उत्तराखंड की सांस्कृतिक एवं धार्मिक विरासत को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। यह प्रदेश में पर्यटन, आध्यात्मिकता और विकास को एक नई गति प्रदान करेगी।
वहीं दूसरी तरफ कैंट विधानसभा की विधायक सविता कपूर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केदारनाथ और हेमकुंड साहिब रोपवे परियोजनाओं को मंजूरी देकर देवभूमि के तीर्थयात्रियों और पर्यटकों को बड़ी सौगात दी है। ये परियोजनाएँ बेहतर कनेक्टिविटी, सुगम यात्रा और आर्थिक उन्नति का मार्ग प्रशस्त करेंगी। उत्तराखंड विकास के इस स्वर्णिम युग में आगे बढ़ रहा है।