श्री हनुमान मंदिर में चलाया गया स्वच्छता अभियान

देहरादून। सेवा पखवाड़ा-2025 के अंतर्गत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर मंडल अध्यक्ष सरदार पटेल मण्डल आशीष शर्मा के नेतृत्व में वार्ड 34 गोविंदगढ़ श्री हनुमान मंदिर, शांति विहार के प्रांगण में स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया। यह अभियान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से स्वच्छ भारत मिशन के प्रति समर्पण और समाज के प्रति सेवा भावना को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित किया गया। साथ ही श्री हनुमान मंदिर के पंडित संदीप एवं श्रीमती ममता ढींगरा को पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर महानगर कोषाध्यक्ष बब्लू बंसल, महानगर सोशल मीडिया संयोजक महिपाल सिंह, सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के संयोजक मंडल महामंत्री अजय सिंह, सह संयोजक सुंदेश्वर ठाकुर, मंडल महामन्त्री मनोज कम्बोज, मंडल उपाध्यक्ष विनोद तोमर, श्रीमती रेखा निगम, मंडल कार्यकारिणी सदस्य सूरज सोनकर, रमेश गिरी, वरिष्ठ भाजपा नेता पीएल सेठ, कुलदीप पंत, शक्ति केंद्र संयोजक प्रमोद दत्त, बूथ अध्यक्ष नवीन, राहुल जुयाल, संतोष थापा, अभिषेक, कुलदीप लूथरा, राम दास, श्रीमती शारदा सेठ, श्रीमती शशि आदि सभी लोग उपस्थित रहे।