नानकमत्ता गुरुद्वारा कैंप पहुंच भावुक हुए मुख्यमंत्री धामी, पार्थिव शरीर पर पुष्पांजलि की अर्पित

नानकमत्ता: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरूवार को नानकमत्ता के डेरा प्रमुख श्री तरसेम सिंह के पार्थिव शरीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। मुख्यमंत्री धामी इस दौरान काफी भावुक नजर आए।
मुख्यमंत्री धामी ने कहा- नानकमत्ता (ऊधम सिंह नगर) पहुंचकर गुरुद्वारा नानकमत्ता साहिब के कारसेवा डेरा प्रमुख बाबा तरसेम सिंह जी के पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित कर भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी। इस दौरान उनके परिजनों से मिलकर अपनी संवेदनाएं व्यक्त करते हुए सांत्वना दी। यह मेरे लिए अत्यंत भावुक क्षण था जो शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता। मुख्यमंत्री ने नानकमत्ता गुरूद्वारे के डेरा प्रमुख श्री तरसेम सिंह की हत्या को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए पुलिस महानिदेशक को दोषियों पर त्वरित एवं सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
आपको बता दें कि गुरुवार सुबह करीब 6.30 बजे बाबा तरसेम सिंह डेरे के बाहर कुर्सी पर बैठे थे, तभी अचानक आए दो बाइक सवार बदमाशों ने उन पर अंधाधुंध गोलियां चला दी। गोलियां लगने से बाबा तरसेम सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए थे। बाबा को उनके समर्थकों ने खटीमा के निजी अस्पताल में भर्ती कराया था, जहां उनकी मृत्यु हो गई।