उत्तराखंड

विकास के नाम पर जनता के साथ धोखा : जोशी

देहरादून 14 मई। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री व वाॅर रूम के चेयरमैन नवीन जोशी ने कहा कि भाजपा शासन काल में विकास के नाम पर जनता के साथ धोखा किया। नवीन जोशी ने जनसंवाद कार्यक्रम के तहत धर्मपुर विधानसभा के अन्तर्गत वार्ड 89 तेलपुर, हरबंसवाला में खस्ताहाल पड़ी सड़कों को भाजपा मेयर को आढे हातो लिया, उन्होनें कहा कि भाजपा के नेता और मेयर सत्ता की चकाचौंधफोटोः में इतने अन्धे हो गये है कि उन्हें जनता से किए वादे याद नही रहें, विकास के नाम पर जनता को ठगने वाले अब जनता के सवालों से बचते दिखाई दे रहे हैं, उन्होनें कहा कि धर्मपुर विधानसभा के अन्तर्गत वार्ड 89 तेलपुर/हरबंसवाला में सड़कों का इतना बुरा हाल है कि आये दिन वहाॅ के निवासियों को किसी दुर्घटना का भय बना रहता है। उन्होेनें कहा कि तेलपुर को जोडनें वाली सड़क चायबाग के मध्य आती हैं, और सड़क निर्माण के लिए टीस्टेट की एनओसी अनिवार्य है, भाजपा के क्षेत्रिय नेता एवं मेयर ने कभी भी यहाॅ के क्षेत्रवासियों की समस्याओं को गम्भीरता से नही लिया और न ही टीस्टेट की एनओसी के लिए कोई प्रयास किया। जिस कारण राजधानी देहरादून से मात्र 10किमी दूर यहाॅ की सड़क का निर्माण नही हो पाया है। यह भारतीय जनता पार्टी की कार्यप्रणाली पर प्रश्न खडा करता है। जिसका खामियाजा यहाॅ की जनता को भुगतना पड रहा है, और बरसात के समय में यहाॅ पर पैदल चलना भी मुश्किल हो जाता है। श्री जोशी को क्षेत्रिय जनता ने यह भी अवगत कराया है कि उनके परिवार के लोग टीस्टेट कम्पनी में कार्य करते थे जिस कारण उनको रहने के लिए टीस्टेट द्वारा भवन उपलब्ध कराए गये थे आज टीस्टेट से अधिकतर श्रमिकों को हटा दिया गया है जिस कारण से उनके सामने रोजी रोटी का संकट उत्पन्न हो गया है और टीस्टेट द्वारा लगातार उनसे भवन खाली कराने के लिए दबाव बनाया जा रहा है। श्री जोशी ने कहा कि वह इस संन्दर्भ में टीस्टेट प्रबन्धन से वार्ता कर समस्या का समाधान खोजगें। इस अवसर प्रदेश प्रवक्ता आशीष नौटियाल, राम बाबू, आशीष कुमार, मुर्रसलीम रहमान, अजय कुमार, फैरलीन पतरश, कृष्ण कुमार, पंकज कुमार, सैफ अली, जय किशोर, गीता, पर्वतरा, उषा देवी, चम्पा देवी, मलिक कुमार, बचन वर्मा, फते बहादुर, राजेश कुमार, राजाराम, अनकपाल सिंह रावत, आशीष कुमार, राम बाबु आदि ने भी अपने विचार रखे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button