उत्तराखंड
Uttarakhand weather Update: इन जिलों में बारिश-बर्फबारी के आसार
देहरादून: उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बदला हुआ है। पहाड़ से लेकर मैदान तक धूप और बादलों की आंख-मिचौनी जारी है । बुधवार को सुबह दून समेत आसपास के क्षेत्रों में धूप खिली। हालांकि, दोपहर बाद आसमान में आंशिक बादल मंडारने लगे।
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार उत्तरकाशी, चमोली व पिथौरागढ़ में 3500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की वर्षा-बर्फबारी हो सकती है। निचले इलाकों में कहीं-कहीं आंशिक बादल छाये रह सकते हैं।
प्रदेश में उत्तरकाशी, चमोली व पिथौरागढ़ में 3500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की वर्षा-बर्फबारी होने के आसार हैं। मैदानी क्षेत्रों में मौसम शुष्क रहने से लेकर हल्के बादल मंडराने की आशंका है। हालांकि, पारे में वृद्धि हो सकती है। हालांकि, अगले कुछ दिनों में पारे में तेजी से इजाफा हो सकता है।