सुरक्षा सुनिश्चित करने की दिशा में चमोली पुलिस का सत्यापन अभियान जारी
चमोली। जनपद पुलिस द्वारा अपराध पर अंकुश लगाने और क्षेत्र की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी थाना क्षेत्रों में निवासरत मजदूरों, बाहरी व्यक्तियों, फड़-फेरी लगाने वालों और बहारी किरायेदारों के शत-प्रतिशत सत्यापन का अभियान लगातार जारी है। साथ ही सत्यापन प्रक्रिया में सहयोग न करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही अमल में लायी जा रही है। सत्यापन अभियान के दौरान थाना पोखरी क्षेत्रान्तर्गत ठेकेदार नितिन कुमार निवासी तुलसीपुर मुरादनगर उत्तर प्रदेश द्वारा अपने मजदूरों का सत्यापन नहीं कराना पाया गया। जिस पर थानाध्यक्ष थाना पोखरी विनोद चौरसिया द्वारा उक्त व्यक्ति के विरूद्ध तत्काल पुलिस एक्ट के तहत 5000 का नकद चालान करते हुए अपने यहाँ काम कर रहें सभी मजदूरों का शत-प्रतिशत सत्यापन कराने की सख्त हिदायत दी गयी। पुलिस की जनता से भी अपील है कि वे सत्यापन प्रक्रिया में पूरा सहयोग करें। सत्यापन अभियान के तहत की जा रही यह पहल निश्चित ही क्षेत्र में सुरक्षा की भावना को मजबूत करेगी। सभी नागरिकों को इस प्रक्रिया में सहयोग करना चाहिए ताकि हम सभी मिलकर एक सुरक्षित और अपराध-रहित समाज का निर्माण कर सकें। हम सभी अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करें और क्षेत्र की सुरक्षा में सहायता प्रदान करें।