महिला सुरक्षा के दृष्टिगत गाड़ियों में लगवाए गए सीसीटीवी कैमरे
उधमसिंह नगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ऊधमसिंह नगर मणिकांत मिश्रा द्वारा आज रूद्रपुर शहर क्षेत्रार्न्तगत डीडी चौक में आम—जनमानस की सुरक्षा विशेषतया महिलाओं व बच्चों की सुरक्षा की दृष्टिगत, वाहनों पर डैश—कैमरे लगाने सम्बन्धी अभियान व यातायात चौपाल का शुभारम्भ किया गया।
इस अभियान को चलाये जाने का मुख्य उद्देश्य वाहन में बैठे व्यक्तियों (महिलाओं व बच्चों की सुरक्षा) व उनके सामान की सुरक्षा के साथ ही सडक दुर्घटनाओ का कारण ज्ञात कर उन पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने का है। वर्तमान में इस अभियान के तहत 30 बसों व 18 टैक्सियों पर डैश—कैम कैमरे लगाये गये है। भविष्य में यह अभियान जनपद में समस्त थाना क्षेत्रार्न्तगत चलाया जायेगा। उक्त कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक अपराध यातायात ऊधमसिंहनगर, सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी यातायात रूद्रपुर, क्षेत्राधिकारी पन्तनगर, क्षेत्राधिकारी सितारगंज व निरीक्षक यातायात/सीपीयू एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।