कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर किया योग,
देहरादून:आज विश्व योग दिवस के अवसर पर उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने देहरादून स्थित राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में 10वें “अंतर्राष्ट्रीय योग”दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। यहां उन्होंने विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ योग के विभिन्न आसन किए।बताया कि इस वर्ष योग की थीम है ‘स्वयं और समाज के लिए योग’।
अपने संबोधन में कैबिनेट मंत्री ने कहा कि आध्यात्मिक उन्नति, शारीरिक व मानसिक सशक्तिकरण एवं ऊर्जावान व स्वस्थ भारत,स्वस्थ्य शरीर के निर्माण हेतु योग को जीवन में अपनाएं, साथ ही इसके प्रति अन्य लोगों को भी जागरूक करने हेतु संकल्पित हों।कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की यह बड़ी उपलब्धि रही है कि अब योग विश्व भर में फैल कर लोगों को निरोग बना रहा है।ऐसे में हम सभी भारतीय भी अपने निज स्वास्थ्य के लिए जागरूक बनें और जीवन मे योग को अपनाएं।साथ ही कहा कि योग हमारी प्राचीन धरोहर है इसे देश विदेशों में ख्याति देने का कार्य प्रधानमंत्री मोदी जी ने किया है।योग जहां हमारे शरीर को स्वस्थ्य रखने का काम करता है तो वहीं इससे हमारा मन भी स्वस्थ्य रहता है।योग विश्व को जोड़ने का काम कर रहा है।स्वयं को अगर एकाग्र और मानसिक शांति देनी है तो जीवन मे योग को अपनाएं।वहीं उन्होंने सभी से कहा कि योग को सिर्फ एक दिन के लिए ना करते हुए बल्कि इसे प्रत्येक दिवस पर करना चाहिए।
वहीं उन्होंने योग दिवस पर अपने शासकीय आवास पर अपने तीनो बच्चो के साथ योग के आसन किए।
इस अवसर पर विशेष प्रमुख सचिव खेल अमित सिन्हा,निदेशक खेल जितेंद्र सोनकर,निदेशक महिला एवं बाल विकास विभाग प्रशांत आर्य,अनुसचिव अजय अग्रवाल सहित समस्त विभागीय अधिकारी और आंगनबाड़ी बहने उपस्थित रहे।