करन माहरा के जन्मदिन के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन

देहरादून। उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष करन माहरा के जन्मदिन के अवसर पर आज महानगर अध्यक्ष डॉ. जसविंदर सिंह गोगी एवं अनुसूचित जाति के प्रदेश अध्यक्ष मदनलाल द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ,आम जनता ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और रक्तदान कर सामाजिक सरोकार का परिचय दिया। डॉ. जसविंदर सिंह गोगी ने कहा कि रक्तदान एक महादान है हमने प्रदेश अध्यक्ष करन माहर के जन्मदिन पर शिविर का आयोजन किया है, जिससे समाज में एक सकारात्मक संदेश जाए कि इस पहल से जरूरतमंद मरीजों को जीवनदान मिले।
इस अवसर पर मुख्य रूप से अनुसूचित जाति के प्रदेश उपाध्यक्ष संगठन सूर्यकांत धस्माना, प्रदेश अध्यक्ष मदनलाल नवीन जोशी, धर्मपाल घाघट, ललित भद्री , जगदीश धीमान, इतत्त ख़ान, रोबिन त्यागी, करण घाघट, संजय भारती, राजेश पंढीर, अल्ताफ़ खान,विशाल मौर्य, विकास ठाकुर,आकाश कुमार, फ़ैसल,विनीत भट्ट,गिरिराज,शकील मंसूरी, अनुराग मित्तल, हिमांशु कटेरिया, विनोद ममगाईं, सिघार्थ अग्रवाल आदि मौजूद रहे।