उत्तराखंड

युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ कर रहीं भाजपा सरकार

देहरादून। केंद्र और राज्य की भाजपा सरकारों पर व्यवस्था बनाने में असफल रहने और युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ का आरोप लगाते हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने महानगर अध्यक्ष डॉ जसविंदर सिंह गोगी के नेतृत्व में एश्ले हॉल चौक पर सरकार का पुतला फूंका।
गोगी ने कहा कि जब से देश और प्रदेश में भाजपा की सरकार सत्ता में आई है तब से लेकर आज तक किसान, युवा और सैनिक सहित पूरा देश त्रस्त सरकार की नीतियों और महंगाई से त्रस्त है। यही नहीं केंद्र और राज्य की भाजपा सरकारें हर मामले में पूरी तरह असफल रही हैं। एक तरफ पेपर लीक और नीट परीक्षा में गड़बड़ी जैसे मामले हैं जिससे युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ हुआ है। आवश्यक वस्तुओं और सेवाओं के दाम लगातार बढ़ रहे हैं। दाल, तेल, गैस सहित सभी आवश्यक चीजें दिनबदिन महंगी होती जा रही हैं। दूसरी तरफ पेपर लीक और भर्ती परीक्षाओं में गड़बड़ी आये दिन की बात हो गई है। नीट परीक्षा में बैठने वाले छात्र सड़कों पर थे कि तब तक यूजीसी नेट परीक्षा का पेपर भी लीक हो गया। सरकार के मंत्री पहले ही दिन से एनटीए को क्लीन चिट देने में अपनी ऊर्जा लगा रहे हैं जबकि अब साफ है कि एनटीए इन प्रकरणों के लिए जिम्मेदार है। मोदी सरकार में युवाओं के साथ अन्याय हो रहा है। कांग्रेस कार्यकर्ता राहुल गांधी का अनुसरण करते हुए इन मामलों पर सड़क पर उतर कर संघर्ष करेंगे। इस अवसर पर मुख्य रूप से प्रदेश उपाध्यक्ष श्र पूरण सिंह रावत , प्रदेश अध्यक्ष भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन विकास नेगी, विनीत भट्ट बंटू, महानगर महिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती उर्मिला थापा , महानगर अध्यक्ष गांधी युवा कांग्रेस मोहित मेहता ,जगदीश धीमान, नवीन रमोला, आलोक मेहता ,रोहित मित्तल,शकिल मंसूरी, यामीन खान, नरेश प्रसाद बंगवाल, राजीव सिंह पुंडीर, मरगुव आलम, इक्गर, सईद अहमद,संदीप जैन, सुरेश गुप्ता, अर्जुन पासी, इरजीत सिंह, रामकुमार थपरियाल, सुभाष धीमान, पूनम कंडारी, लक्की राणा, ललित भद्री, मनीष गर्ग, भूपेंद्र सिंह नेगी, रिपू दमन सिंह, रबी हसन, गुरनेन सिंह, वसीम, आलोक मेहता, सहजाद अंसारी, मुस्ताकिम अंसारी, इस्लाम, सौरभ थापा, सुधांशु अग्रवाल,सुबोध सेमवाल, हरीश जोशी,मुकेश बसेरा,परांचल नूनी,पुनीत राज,हर्ष राणा,वर्धा,अमित,वेद ,राजकुमार, ललित कुमार, तुषार कुमार,चुन्नी लाल, निखिल कुमार, राजीव सिंह, रामबाबू, राजू, लक्ष्मी चांद, अनिल कुमार, विनोद, नजामत अली, संजय भारती आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button