देहरादून
नशा मुक्ति के लिये जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

पिथौरागढ़। नशा मुक्त भारत पखवाड़ा के अंतर्गत जनपद पिथौरागढ़ में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत लोगों को नशे के दुष्परिणामों के बारे में जागरूक किया जा रहा है। यह अभियान पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार तथा पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ श्रीमती रेखा यादव के आदेशानुसार संचालित किया जा रहा है।
इस क्रम में थानाध्यक्ष नाचनी श्री मंगल सिंह नेगी के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा नाचनी क्षेत्र में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के दौरान स्थानीय नागरिकों, युवाओं को नशे की लत से होने वाले सामाजिक, मानसिक एवं शारीरिक नुकसान के बारे में विस्तार से बताया गया। साथ ही नशा मुक्ति को जीवनशैली में शामिल करने के लिए प्रेरित किया गया। इस प्रकार के जागरूकता कार्यक्रम जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में आगामी दिनों में भी जारी रहेंगे।