ऑल इंडियन कांग्रेस संगठन की बैठक आयोजित
देहरादून। ऑल इंडियन कांग्रेस संगठन की बैठक आज चर्च रोड भारु वाला ग्राट में आयोजित की गई। बैठक में क्रिश्चियन समुदाय की महिलाओं को उपहार देकर सम्मानित किया गया तथा समाज में अच्छे कार्यों की सराहना की गई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा ने भाग लिया। लालचंद शर्मा ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी हर समाज के लोगों का सम्मान करती है। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष पीयूष गौड ने कहा किक्रिश्चियन समुदाय की महिलाएं हर क्षेत्र में समाज के लिए एक उदाहरण है। निस्वार्थ काम करना उनकी पहचान है। इस अवसर पर क्रिश्चियन समुदाय की अनीता लिंडा, सेलिना, प्रीति, इक्का, कैटरीना सिलवटी, बबली देवी, शांति देवी, विलियम सिंह, बिना विलियम, चंदू विधि तथा संगठन के ललित थापा डाबर, राई, छोटेलाल गौतम, भूपेंद्र धीमान, अकरम आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।