उत्तराखंड
अखिल भारतीय ब्राह्मण सभा ने किया रुद्राक्ष के पेड़ों का रोपण
देहरादून। भगवान विष्णु के छठे अवतार परशुराम के जन्म उत्सव पर अखिल भारतीय ब्राह्मण सभा ने डाट काली मंदिर के निकट रुद्राक्ष के पेड़ों का वृक्षारोपण किया। इस अवसर पर पिथूवाला के पूर्व पार्षद एवं संरक्षक हरिप्रसाद भट्ट, महोबेवाला के पूर्व पार्षद मोहन गुरुंग, ललित थापा, डंबर राई, आर तमांग, सुरेंद्र सिंह थापा, संस्था के संरक्षक पीयूष गौड, अध्यक्ष मनमोहन शर्मा आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।