Uttarakhand weather Update: भारी बारिश और बर्फबारी का अलर्ट जारी
देहरादून: उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम ने करवट लेने वाला है। पर्वतीय इलाकों में बारिश-बर्फबारी से ठंड बढ़ सकती है। भारी बारिश और बारिश बर्फबारी की भी संभावना जताई है। कहीं-कहीं पाला पड़ने को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार 1 मार्च से लेकर 3 मार्च तक पर्वतीय जनपदों में 3000 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है। मौसम विभाग ने ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है।मौसम निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के चलते एक मार्च को हल्की से मध्यम बारिश होगी। दो एवं तीन मार्च को मध्यम से भारी बारिश और बर्फबारी का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग ने उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी गढ़वाल, देहरादून, पौड़ी गढ़वाल, पिथौरागढ़, बागेश्वर ,अल्मोड़ा, चंपावत, नैनीताल, उधमसिंह नगर, तथा हरिद्वार जनपदों में येलो अलर्ट जारी किया है । वही दो मार्च को ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए उत्तरकाशी सहित राज्य के सभी जनपदों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली गिरने तथा झौकेदार हवाएं 40 किलोमीटर से 50 किलोमीटर की रफ्तार से चलने की संभावना व्यक्त की है । मौसम विभाग ने तीन मार्च तक इन सभी जनपदों में येलो अलर्ट जारी कर गरजन के साथ आकाशीय बिजली गिरने की संभावना बताते हुए लोगों को सतर्कता बरतने की बात की है ।