ऋषिकेश। एम्स मेडिकल कॉलेज के शिक्षा विभाग में स्थापित की गई सिम्युलेशन लैब देश के अन्य एम्स संस्थानों की तुलना में विशेष स्थान रखती है। संस्थान की डीन एकेडेमिक प्रो. जया चतुर्वेदी ने बताया कि संस्थान में स्थापित सिम्युलेशन लैब देश की सर्वश्रेष्ठ लैब में से एक है, जो पूरे देशभर में एक मॉडल के रूप में जानी जाती है। इस लैब को देखने व मेडिकल सिम्युलेशन ट्रेनिंग के लिए देशभर के विभिन्न मेडिकल संस्थानों में अध्ययनरत विद्यार्थी यहां नियमिततौर से आते हैं, जिन्हें प्रशिक्षण के साथ ही इससे जुड़ी विशेषताओं की जानकारी दी जाती है। उन्होंने बताया कि इस लैब में मेडिकल के छात्रों के अलावा फेकल्टी सदस्यों, हेल्थकेयर वर्कर व नर्सिंग स्टाफ को भी ट्रेनिंग दी जाती है। इस लैब के जरिए मेडिकल के विद्यार्थियों को किसी बीमारी के उपचार से पहले उसका उपचार संबंधी संपूर्ण प्रशिक्षण देकर उन्हें दक्ष बनाया जाता है। संस्थान की सिम्युलेशन लैब का उद्घाटन वर्ष 2019 में तत्कालीन राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविन्द जी ने किया था। उन्होंने बताया कि इसे ’एडवांस सेंटर ऑफ मेडिकल सिम्युलेशन एंड स्किल्स’ का नाम दिया गया है। यह लैब एक मल्टी डिपार्टमेंट की भांति कार्य करती है। जिसमें प्रशिक्षण, वर्कशॉप, कॉन्फ्रेंस आदि गतिविधियां संचालित की जाती हैं। अभी तक इस लैब से मेडिकल क्षेत्र के 29 हजार 469 लोगों को प्रशिक्षित किया जा चुका है।
Related Articles
Check Also
Close