अन्य ख़बरें

Poonam Pandey Live: एक्ट्रेस पूनम पांडे का सर्वाइकल कैंसर से निधन

नई दिल्ली: 32 साल की एक्ट्रेस पूनम पांडे का सर्वाइकल कैंसर से निधन हो गया है। उनकी मौत की वजह सर्वाइकल कैंसर बताई जा रही है।एक्ट्रेस के ऑफिशियल इंस्टाग्राम पोस्ट में एक स्टेटमेंट के जरिए इसकी घोषणा की गई है। बताया जा रहा है कि गुरुवार की शाम को पूनम पांडे का निधन हो गया है। इससे पहले मैनेजर निकिता शर्मा ने प्रेस नोट जारी कर निधन की जानकारी दी थी। पूनम की मौत उनके होम टाउन कानपुर में हुई है। अंतिम संस्कार भी वहीं होगा।

2011 में सबसे पहले चर्चा में आई थीं पूनम

पूनम पांडे 2011 में रातों- रात एक बयान की वजह से फेमस हो गई थीं। पूनम ने कहा था कि अगर इंडिया वर्ल्ड कप जीत गई तो वो न्यूड हो जाएंगीं। इंडिया के वर्ल्ड कप जीतने के बाद पूनम के नाम की काफी चर्चा हुई थी।

बतौर मॉडल की थी करियर की शुरुआत

पूनम का जन्म कानपुर में हुआ था। उन्होंने करियर की शुरुआत बतौर मॉडल की थी। इसके बाद उन्होंने 2013 में फिल्म नशा से बॉलीवुड डेब्यू किया था। इसके बाद उन्हें ‘आ गया हीरो’ और ‘द जर्नी ऑफ कर्मा’ जैसी फिल्मों में देखा गया था। 2022 में वो कंगना के शो लॉकअप में बतौर कंटेस्टेंट नजर आई थीं।

सर्वाइकल कैंसर: एक साइलेंट किलर

यह दुखभरी खबर उस वक्त सामने आई है जब एक दिन पहले ही भारत सरकार के अंतरिम बजट 2024 में 9 से 14 वर्ष की लड़कियों के लिए सर्वाइकल कैंसर के मुफ्त टीकाकरण की घोषणा हुई थी। यह बीमारी, जिसे अक्सर ‘साइलेंट किलर’ कहा जाता है, शुरुआत में कोई बड़े लक्षण नहीं दिखाती है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button