देहरादून
सेना के एमआई-17 और चिनुक द्वारा 74 लोगों को किया रेस्क्यू

देहरादून। धराली हर्षिल से आपदा प्रभावितों को सुरक्षित निकालने के लिए राहत बचाव अभियान जारी हैं। उत्तरकाशी में मातली तथा चिन्यालीसौड़ में हेलीपैड पर रेस्क्यू किए गए लोगों को लाया जा रहा है, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें इनके गंतव्य के लिए भेजे जाने के सभी प्रबंध सुनिश्चित किए गए हैं। प्राप्त सूचनानुसार चिन्यालीसौड़ हवाई पट्टी पर अपराह्न 12 बजे तक सेना के एमआई -17 और चिनुक द्वारा 74 लोगों को रेस्क्यू कर लाया गया है जहां परिवहन के सभी साधनों की उपलब्धता सुनिश्चित की गई है । सभी को सकुशल उनके गंतव्य के लिए भेजा जा रहा है।