उत्तराखंड
‘पिपलेश्वर महादेव मंदिर’ में ’42 वां महाशिवरात्रि मेला’ आयोजित

देहरादून, 26 फरवरी। आज ‘धर्मपुर विधानसभा’ के अंतर्गत ‘क्लेमनटाउन’ के ‘वार्ड 79 भारूवाला ग्रान्ट के बैल रोड’ स्थित ‘पिपलेश्वर महादेव मंदिर’ में ‘पिपलेश्वर महादेव मन्दिर समिति’ द्वारा आयोजित ’42 वां महाशिवरात्रि मेला’ में बतौर मुख्य अतिथि नगर निगम के मेयर सौरभ थपलियाल ने भाग लिया। इस अवसर पर मेयर सौरभ थपलियाल ने कहा की इस प्रकार के आयोजन हमारी सभ्यता को तो दर्शाते ही है साथ ही हमारी युवा पीढ़ी को हमारी संस्कृति से भी जोड़ते है। उन्होने सुन्दर आयोजन के लिये मेला समिति के सभी सदस्यों को शुभकामनाएं भी दी।