उत्तराखंड

ऑनलाइन ठगी के शिकार 10 लोगों को वापस कराए 18 लाख

पिथौरागढ़। पिथौरागढ़ पुलिस की एफएफयू, साइबर सेल की टीम ने दो माह में ऑनलाइन ठगी के शिकार 10 लोगों के खातों में 18 लाख रुपये वापस कराए। पिथौरागढ़ पुलिस की एफएफयू, साइबर सेल की टीम ने दो माह में ऑनलाइन ठगी के शिकार 10 लोगों के खातों में 18 लाख रुपये वापस कराए। इसके लिए लोगों ने पुलिस का आभार प्रकट किया है।शिकायतकर्ता खुशाल सिंह, प्रतिमा, शिव कुमार, नारायण सिंह, कैलाश चंद्र, धीरज वर्मा, मो. याकूब, चंचल राम, रजनी देवी, लक्ष्मण सिंह ने पैसे वापस लौटाने के नाम पर अनजान कॉल करके, गूगल पे के माध्यम से, एनी डेस्क के माध्यम, कोई पुलिस अधिकारी बनकर ,जमीन खरीद फरोख्त के नाम पर 10 लोगों से लगभग 1848300 रुपये की धोखाधड़ी होने की शिकायत दर्ज की थी। एसपी रेखा यादव और सीओ परवेज अली के निर्देश के बाद टीम ने कार्रवाई करते हुए ठगी के शिकार सभी लोगों के खातों में रुपये वापस कराए। टीम में प्रभारी साइबर सेल मनोज पांडे, एसआई साइबर सेल पंकज तिवारी सहित कई पुलिस कर्मी मौजूद रहे।किसी भी प्रकार की साइबर ठगी होने पर तत्काल साइबर हेल्पलाइन नंबर- 1930 और https://cybercrime.gov.in पर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं। इसके अलावा नजदीकी थाना और साइबर सेल में शिकायत दर्ज करा सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button