देहरादून। वेस्ट वारियर्स संस्था जिसके द्वारा मोरी ब्लॉक अंतर्गत ग्राम सांकरी एवं सौड़ पर वन विभाग, ग्राम प्रधान, जिला प्रसाशन एवं पर्यावरण सखी के माध्यम से पिछले एक वर्ष से कचरा प्रबंधन कार्य किया जा रहा है, के द्वारा आज 1.5 टन प्लास्टिक रीसायकल कचरा एकत्रित कर देहरादून पुनः रीसाइक्लिंग हेतु भेजा गया है। हर की दून और केदारकंठा ट्रैकिंग के लिए प्रति वर्ष हज़ारो पर्यटक, सैलानी आते है और अपने पीछे कई टन की मात्रा मे कचरा छोड़ जाते है ,इसी के चलते वहा की दो प्रसिद्ध नदिया रूपिन और सुपिन कचरे से भर्ती जा रही है, वन क्षेत्र, पर्वत आदि पर भी प्लास्टिक कचरा देखा जा सकता है। ग्लेशियर का तेजी से पिघलना, मौसम मे लगातार बदलाव ,पर्यटको की बढ़ती संख्या और कचरा प्रबंधन की समुचित व्यवस्था न होना , इसी समस्या को देखते हुए भारतीय पर्वतीय क्षेत्र पर कचरा प्रबन्धन के लिए कार्य कर रही वेस्ट वारियर्स संस्था द्वारा इन गांव के लिए पहल की गई एवं यूनाइटेड वे इंडिया और जीप, स्टेलेंटिस की मदद से ग्राम सांकरी एवं सौड़ के टूर ऑपरेटर, होम स्टे मालिक, होटल एसोसिएशन, दुकान एवं मकान मालिकों के साथ मिलकर स्वच्छता हेतु कार्य करना शरू किया गया। कुल 1.5 टन प्लास्टिक कचरा ट्रक के माध्यम से देहरादून पहुंचाया गया है जिसको श्री गौरव अग्रवाल, वन क्षेत्राधिकारी सांकरी रेंज द्वारा झंडी दे कर रवाना किया गया , इस कार्य हेतु वन विभाग ,ग्राम प्रधान, जिला प्रसाशन साथ ही संस्था से अंजलि, भावना, सम्राट, भास्कर, विशाल कुमार,नवीन कुमार सडाना ,एडिसन ,इतोशा ,साक्षी सिंह, देवराज , जानकी, रक्षा आदि द्वारा सहयोग किया गया ।
Related Articles
Check Also
Close